नेपाल में राजशाही समर्थकों द्वारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शनों के चलते राजधानी काठमांडू में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। विरोध प्रदर्शनों के कारण त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस कारण से यहां से उड़ान भरने और लैंडिंग करने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया गया है।
नेपाल ने 2008 में संसद के माध्यम से राजशाही को समाप्त कर दिया था, जिससे यह एक धर्मनिरपेक्ष, संघीय, लोकतांत्रिक गणराज्य बन गया. हालांकि, हाल ही में राजशाही की बहाली की मांग तेज हो गई है, खासकर जब पूर्व राजा ग्यानेंद्र ने 19 फरवरी को लोकतंत्र दिवस के अवसर पर जनता से समर्थन की अपील की थी। काठमांडू में शुक्रवार को नेपाल की राजशाही की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं।

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, इमारतों और गाड़ियों में आग लगा दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागीं। हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने टिंकुने, सिनामंगल और कोटेश्वर क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए नेपाली सेना को सड़कों पर उतारा गया है। हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।
विमानों पर अस्थायी प्रतिबंध
काठमांडू में लैंड करने वाले बैंकॉक से एयर एशिया, ढाका से बांग्लादेश एयरलाइंस, दुबई से फ्लाई दुबई और सियोल से कोरियन एयर के विमानों को उतरने की अनुमति नहीं दी गई है. इन सभी विमानों को भारत में इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह, काठमांडू से उड़ान भरने की तैयारी में लगे दोहा जाने वाले कतर एयरवेज, दुबई जाने वाले फ्लाई दुबई और क्वालालंपुर जाने वाले बाटिक एयर के विमानों को भी रोक दिया गया है।

गृह मंत्रालय में आपातकालीन बैठक
नेपाल में जारी राजनीतिक अशांति के कारण गृह मंत्रालय में सुरक्षा प्रमुखों की आपात बैठक बुलाई गई है। गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस बैठक का नेतृत्व किया, जिसमें नेपाल पुलिस के आईजी, सशस्त्र प्रहरी बल के आईजी, नेपाली सेना के प्रधान सेनापति और खुफिया विभाग के प्रमुख उपस्थित रहे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के बाद गृह मंत्री रमेश लेखक द्वारा पत्रकार सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें आज की घटनाओं के लिए पूर्व राजा को जिम्मेदार ठहराने की संभावना जताई जा रही है।