दुर्ग। भिलाई के स्टील प्लांट में भीषण आग लग गई है। आग से चारों तरफ धुएं का गुबार उठ रहा है। जानकारी के अनुसार बीएसपी के कोक ओवन में यह आग लगी है। भिलाई स्टील प्लांट की फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई है। लगातार आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। बीएसपी के आला अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं।
आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। बीएसपी के आला अधिकारी पहले आग बुझने का इंतजार कर रहे है। बीसपी में आग लगना चिंता का विषय है, क्योंकि यह छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण औद्योगिक इकाई है। भिलाई स्टील प्लांट का नाम देश ही नहीं विदेश में भी लिया जाता है। इस प्लांट से स्टील निर्माण की कई जरूरतें देश- विदेश को पूरी होती हैं।
रविवार को भी राइस मिल में लगी थी आग
इससे पहले रविवार को दुर्ग के एक राइस मिल में आग लगी थी। यह घटना रविवार की सुबह की थी. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया था। इस आग में राइस मिल पूरी तरह जलकर राख हो गया। राइस मिल में लाखों का नुकसान भी हुआ।