रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है। एआईसीसी की तरफ से जारी एक सूची के तहत छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के अध्यक्ष बदल दिए गए हैं। कांग्रेस की लगातार हार के बाद पहला बड़ा परिवर्तन किया गया है।
इन नियुक्तियों के साथ यह माना जा रहा है कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने अपनी टीम बनाने की शुरुआत कर दी है। 11 जिलों के अध्यक्ष के चयन को नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को आधार बताया जा रहा है।
इस सूची में रायपुर शहर, बिलासपुर शहर, दुर्ग शहर जैसे बड़े जिलों के नाम नहीं हैं, जहां नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। रायपुर शहर के अध्यक्ष गिरीश दुबे भी नहीं हटाए गए हैं, जहां रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के केवल 7 पार्षद ही जीते थे। इसी तरह कोरबा सिटी, बिलासपुर सिटी, दुर्ग सिटी, जगदलपुर, धमतरी का नाम नहीं है।
एआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से यह सूची जारी की गई है। सूची के मुताबिक बालोद के जिलाध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी को बनाया गया है। दुर्ग ग्रामीण में राकेश ठाकुर, नारायणपुर में बिसेल नाग, कोंडागांव में बुधराम नेताम, कोरबा शहर में नत्थूलाल यादव, कोरबा ग्रामीण में मनोज चौहान, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ में ताराचंद देवांगन, सरगुजा में बालकृष्ण पाठक, बलराम में कृष्ण प्रताप सिंह और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा को अध्यक्ष बनाया गया है।