शेयर मार्केट में इस सप्ताह बढ़त के साथ क्लोजिंग देखने को मिली। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 607 की बढ़ोतरी के साथ 76,955.77 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 165.10 अंकों की तेजी के साथ 23,355.75 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी मेटल इंडेक्स को छोड़ दें तो सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 50 पैक से SBI Life के शेयरों ने 3.21% की सबसे अधिक तेजी दर्ज की है, जो 1,546 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि ONGC के शेयर 2.90% मजबूत होकर 242.42 के लेवल पर क्लोज हुआ। इसके बाद, NTPC के शेयर 2.80% चढ़कर 351.30 के स्तर पर बंद हुए, जबकि BPCL के शेयर 2.77% के उछाल के साथ 279.66 के लेवल पर बंद हुए। इसके अलावा, Bajaj Finance के शेयर 2.73% की बढ़ोतरी के साथ 8,916 के लेवल बंद हुए।
मेटल छोड़ सभी में बढ़त
शुक्रवार को निफ्टी फॉर्मा इंडेक्स 1.34% की बढ़त के साथ 21,626 के लेवल पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 1.06% मजबूत होकर 50,594 के लेवल पर क्लोज हुआ। निफ्टी ऑटो 0.61% उछाल के साथ 21,756 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी एफएमसीजी 0.24% मजबूत होकर 52,986 के लेवल पर क्लोजिंग दी। निफ्टी आईटी 0.07% बढ़त के साथ 36,703 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी मेटल 0.55% की गिरावट के साथ 9,204 के लेवल पर बंद हुआ।
क्यों आई जारी रही बढ़त ?
बता दें कि इस सप्ताह विदेशी निवेशकों का रुख बदला है और उन्होंने पिछले दो कारोबारी सत्रों में बिकवाली के बजाय खरीददारी की है। वहीं, बुधवार को देर शाम US फेडरल रिजर्व के फैसले आने के बाद निवेशकों के सेंटीमेंट को समर्थन मिला, जिसमें ब्याज दरों को स्थिर रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, बीते महीने 10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 4.5% से गिरकर 4.25% गया, जबकि 2 वर्षीय यील्ड 4.28% से गिरकर 3.97% पर आ गया.वहीं, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे ट्रेड कर रहा था, जो उभरते बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट का समर्थन करता है.