- निवेशकों को 4.58 लाख करोड़ का फायदा
शेयर बाजार में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों के चेहरे खिल उठे। सेंसेक्स ने एक बार फिर 75,000 का आंकड़ा पार कर लिया। मंगलवार को सेंसेक्स 75,301 और निफटी 22,834 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज 900 अंकों से अधिक की छलांग लगी। निवेशकों को कुल 4.58 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। इससे पहले कल यानी 17 मार्च को भी दोनों सूचकांक हरे निशान के साथ खुले थे।
216 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 273 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट देखने को मिला। हालांकि, बाजार की इस रिकवरी के बावजूद सेंसेक्स इस साल अब भी 4.47% और निफ्टी 4.20% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी बाजार में आई मजबूती और यूएस फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग से पहले निवेशकों की सकारात्मक उम्मीदों ने बाजार को ऊपर उठाने में मदद की। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा, जिससे बाजार में स्थिरता बनी रहेगी।