रायपुर। छत्तीसगढ़ में आजआर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने प्रदेश के कई जिलों में बड़ी छापामार कार्रवाई की। निलंबित डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर अशोक पटेल, सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास विभाग) आनंद जी सिंह और शिक्षा विभाग के श्याम सुंदर चौहान समेत उनके सहयोगियों के ठिकानों पर EOW की टीमों ने एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा सहित करीब 14 ठिकानों पर सुबह 4 बजे से शुरू हुई।
EOW की लगभग 13 टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें बड़ी संख्या में दस्तावेज, नगदी और जेवरात बरामद होने की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। निलंबित DFO अशोक पटेल के सुकमा स्थित आवास पर टीम ने सुबह सबसे पहले दबिश दी, जहाँ से महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े सबूत जब्त किए गए।

इसी तरह, सहायक आयुक्त आनंद जी सिंह के जगदलपुर और बीजापुर स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी हुई। आनंद जी सिंह और शिक्षा विभाग के श्याम सुंदर चौहान के ठिकानों से भी नगदी और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। रायगढ़ और दक्षिण बस्तर के अन्य इलाकों में भी EOW की टीमें सक्रिय रहीं। इस कार्रवाई में जब्त दस्तावेजों में बैंक खातों, संपत्ति के कागजात और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी जानकारी शामिल है। EOW की टीमें अभी भी ठिकानों पर तलाशी और पूछताछ में जुटी हैं। आगे की जानकारी के लिए EOW से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।