आज है 6 मार्च। आज ही के दिन साल 1915 में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित शांति निकेतन में महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर की पहली मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात गांधी जी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के कुछ ही महीनों बाद हुई थी। इस मुलाकात के सूत्रधार थे ब्रिटिश समाज सुधारक सी. एफ. एंड्रयूज।
इसी दौरान गांधी जी ने शांति निकेतन के कामकाज में दिलचस्पी दिखाई और कुछ बदलावों का सुझाव टैगोर को दिया था। बातचीत के दौरान ही गांधी जी ने टैगोर को “गुरुदेव” कहकर संबोधित किया था और टैगोर ने गांधी जी को “महात्मा” कहा था। गांधी जी को महात्मा कहने की शुरुआत इतिहास की एक अभूतपूर्व परिघटना थी।