देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने से करीबन 57 मजदूर दब गए। मिली जानकारी के अनुसार चमोली में शुक्रवार दोपहर एवलांच आया। इसमें चमोली-बदरीनाथ हाई-वे के निर्माण कार्य में लगे मजदूर दब गए।
घटना चमोली के माणा गांव में हुई, यहां हाई-वे का काम चल रहा था। इसी दौरान दोपहर में यहां ग्लेशियर टूट गया। सड़क पर मौजूद मजदूर बर्फ में दब गए। खबर लिखे जाने तक 16 लोगों को निकाल लिया गया है।

हाइवे निर्माण में लगे मजदूरों का रेस्क्यू जारी
NDRF, SDRF, ITBP और BRO की टीमें मौके पर हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने 28 फरवरी की देर रात तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट ज़ारी किया है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी लगातार हो रही है। आज सुबह जम्मू के कठुआ जिले के राजबाग इलाके में उझ नदी में बाढ़ की स्थिति बनने से 11 और निकी तवी इलाके से 1 शख्स को बचाया गया है।
हिमाचल और जम्मू कश्मीर में हालात बिगड़े

भारी बर्फबारी और लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हैं। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों में घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है। खराब मौसम के चलते ट्रेन और फ्लाइट भी प्रभावित है।
हिमाचल प्रदेश में 3 दिन से बर्फबारी और बारिश हो रही है। लाहौल स्पीति, चंबा के पांगी-भरमौर और किन्नौर जिले में बर्फबारी के बाद सड़कें बंद हैं। यहां के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कुल्लू में भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है । बाढ़ से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं हैं ।