नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने देश के बीमाधारकों को संबोधित करते हुए एक खुला पत्र लिखा।
बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की नीति पर अखिलेश ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों को सौ फीसदी निवेश की छूट देना बीमाधारकों को सीधा जोखिम में डालने जैसा है।
अखिलेश यादव ने बीमाधारकों से अपील की कि वे भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएं और अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करें। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, “भाजपा की सबसे बड़ी कमी यह है कि वह जनता को ‘नागरिक’ नहीं, बल्कि ‘ग्राहक’ समझती है। उसकी सोच व्यावसायिक है, इसलिए वह केवल ‘लाभ’ के बारे में सोचती है, जनकल्याण के बारे में नहीं।”
केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा को यह गारंटी देनी चाहिए कि विदेशी कंपनियों से चंदा वसूली के बदले बीमा प्रीमियम नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बीमा प्रीमियम पर लगाए गए टैक्स को हटाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार जनता की जेब पर डाका डालना बंद करे।