रायपुर। रायपुर के एमिटी यूनिवर्सिटी में एनुअल फंक्शन के दौरान शुक्रवार की रात बाहरी लोगों की पिटाई में एक छात्र घायल हो गया। यूनिवर्सिटी में हो रहे एनुअल फेस्ट एमी-स्पार्क कार्यक्रम में घुस रहे बाहरी युवकों का छात्रों ने जब विरोध किया, तो बाहरी लड़कों ने उनके साथ मारपीट की। इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है। प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गई है। परिजन खुद ही शिकायत करने की बात कर रहे हैं।
एनुअल फेस्ट एमी-स्पार्क के आखिरी दिन डीजे नाइट का कार्यक्रम था। इसमें यूक्रेनी डीजे और वायलिन वादक दानिका परफॉरमेंस देने पहुंची थी। यूनिवर्सिटी परिसर में बाहरी युवक घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसे सुरक्षा गार्ड और छात्रों ने रोक दिया। इस पर बाहरी युवकों ने हंगामा किया। इवेंट में लगे स्टूडेंट की पिटाई कर दी।
मारपीट के दौरान स्टूडेंट आदित्य अग्रवाल को चोटें आई हैं। इस घटना के बाद परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से बातचीत की। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है।