द लेंस हेल्थ डेस्क। चीन ने कोरोना जैसा ही नया वायरस खोज का दुनिया भर के विज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है। चीन की विख्यात वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली और उनकी टीम ने कोविड-19 से मिलते-जुलते जिस नए वायरस को खोजा है उसे HKU5-CoV-2 नाम दिया गया है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह वायरस मानव से मानव संक्रमण की क्षमता रखता है, ठीक वैसे ही जैसे कोरोना वायरस फैलता है। हालांकि अभी तक इस वायरस से किसी इंसान के संक्रमित होने का कोई मामला सामने नहीं आया है।
शोधकर्ताओं की टीम में गुआंगजौ लेबोरेट्री, गुआंगजो साइंस एकेडमी, वुहान यूनिवर्सिटी और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक शामिल थे। चीन के वुहान लैब में इस नए वायरस की खोज की गई है, जिससे जुड़ा शोध 18 फरवरी को पीयर-रिव्यूड जर्नल “सेल” में प्रकाशित हुआ।
रिसर्च में पाया गया कि यह नया वायरस मानव कोशिकाओं को संक्रमित करने की क्षमता रखता है और चमगादड़ों के अलावा इंसानों सहित अन्य जीवों पर भी प्रभाव डाल सकता है। इसके चमगादड़ से इंसानों में फैलने की संभावना अधिक बताई जा रही है, हालांकि यह क्षमता कोविड-19 वायरस की तुलना में कम है।
फिलहाल खतरा नहीं है
फिलहाल यह वायरस केवल प्रयोगशाला परीक्षणों में पहचाना गया है और किसी इंसान में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी इस वायरस के कारण कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी की कोई आशंका नहीं है, लेकिन निगरानी बनाए रखना जरूरी होगा।