स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी में आज इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। लाहौर स्टेाडियम में होने यह चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच है। इंग्लैंड ने साल 2019 में वर्ल्ड कप जीता था, वहीं ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन हैं। हालांकि दोनो ही टीमें इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। ऑस्ट्रेालिया 2 बार 2006 और 2009 में ट्रॉफी जीत चुका है। वहीं, इंग्लैंछड अब भी अपने पहली ट्रॉफी की तलाश में है। भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से मैच शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को पिछली दो सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 और पाकिस्तान ने 2-1 ने हराया। दूसरी ओर कोच ब्रेंडन मैकुलम की इंग्लैंड टीम ने 2023 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद से कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को हाल ही में भारत ने 3-0 से हराया। ऑस्ट्रेलिया के पांच प्रमुख खिलाड़ी चोटों के कारण टीम से बाहर है। उनके तेज गेंदबाजों की धुरंधर तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन चोट के कारण टीम से बाहर हैं। इसके अलावा मार्कस स्टोइिनस अचानक संन्यास के ऐलान के कारण बाहर हैं।

अफ्रीका ने अफगान को 107 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को कराची में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को 107 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ आगाज किया है। दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन की शतकीय पारी की बदौलत छह विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमत शाह 92 गेंद में 90 रन बनाकर आउट हुए। 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 50 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिये। वियान मुल्डर और लुंगी एन्गिडी ने दो-दो विकेट लिये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा है।