टेक डेस्क। हमारी दुनिया अब आने वाले कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया बन जाएगी, ऐसा हम नहीं बल्कि टेक दुनिया के जानकार कह रहें हैं। जब भी कोई नई टेक्नोलॉजी आती है तो एक के बाद एक उसी टेक्नोलॉजी में नए-नए वेरिएंट लेकर नई कंपनियां मार्केट में कूद पड़तीं हैं। इस समय पूरी दुनिया एआई की रेस में दौड़ रही है। सभी देश अपना-अपना एआई चैटबॉट बना रहें हैं। ऐसे में एआई की दुनिया में तहलका मचाने दुनिया के अमीर इंसानों में से एक इलॉन मस्क भी रेस में शामिल हो गए हैं, इलॉन मस्क और एक्स एआई ने आज अपने चैटबॉट ‘ग्रोक 3’ को लॉन्च कर दिया है। उन्होंने लॉन्चिंग के दौरान ये दावा किया की एआई ग्रोक 3 का थर्ड वर्जन धरती का सबसे स्मार्ट एआई होगा और लोग ग्रोक के दीवाने हो जाएंगे।

‘ग्रोक 3’ के लॉन्च के दौरान मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्स एआई के टीम मेंबर्स के साथ बैठे थे। मस्क ने ग्रोक 3 की कैपेबिलिटीज को दिखाते हुए कहा की ग्रोक 3 कैसे ओपन एआई, गूगल, डीपसीक जैसे अन्य एआई मॉडल से कम्पीट कर सकता है और उन्हें हरा सकता है। मस्क ने कहा, ‘हम ग्रोक 3 को पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमारा मानना है कि बहुत ही कम समय में ग्रोक 2 की तुलना में हमने इसे कई गुना ज्यादा सक्षम बनाया है।’ मस्क ने ‘ग्रोक 3’ के रीजनिंग मॉडल की भी घोषणा की है। यह ओपन एआई ओ3 मिनी, डीपसीक आर 1 और हाल ही में लॉन्च किए गए जेमिनी 2.0 फ्लैश रीजनिंग जैसे मॉडल्स को टक्कर देगा।
मस्क के नए चैटबॉट में क्या है ख़ास?
इस एआई के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें टेक्स्ट-टु-विडियो जैसी नई और एडवांस सुविधाएं हो सकती हैं। इससे यह ओपनएआई के जीपीटी-4, गूगल डीपमाइंड के जेमिनी, और एंथरोपिक के क्लाउड जैसे बड़े एआई मॉडल्स को टक्कर दे सकता है।

इस घोषणा के बाद टेक कंपनियों के शेयरों में हलचल शुरू हो गयी है। निवेशक और टेक एक्सपर्ट इस पर डिबेट भी कर रहें है कि क्या ग्रोक-3 वास्तव में एआई की दुनिया में क्रांति ला सकता है या सिर्फ एक और अपग्रेडेड वर्जन होगा, लॉन्चिंग से यह साफ है कि एआई टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है.अगर यह एआई वाकई कुछ नया और अलग करने में सफल होता है, तो बाकी कंपनियों को भी अपनी टेक्नोलॉजी को और तेज़ी से विकसित करना होगा।