कांग्रेस समर्थित 24 प्रत्याशियों को मिली जीत, 6 निर्दलीय और एक पर गोंगपा समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 162 में से बीजेपी के समर्थित 120 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस समर्थित 24, निर्दलीय 6 और गोंगपा समर्थित 1 प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। प्रदेश भर में पहले चरण में 75.86% मतदान हुआ था। ज्यादातर पंचायतों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। सरगुजा और सूरजपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन प्रदेश में सबसे अच्छा रहा।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 53 ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में महिलाओं ने 75.52%, पुरुषों ने 76.10% और अन्य ने 7.89% मतदान किया है। अब दूसरे चरण के लिए मतदान की तैयारियां की जा रहीं हैं। 20 फरवरी के दूसरे चरण के लिए मतदान होंगे। 21 फरवरी को दूसरे चरण के मतदान का परिणाम आएगा। दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
पंचायत चुनाव में भी भाजपा की आंधी
पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने 120 सीटों पर जीत हासिल की हैं। कई ब्लॉक में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर दिया है। कवर्धा जिले की पांचों जिला पंचायत सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। धमतरी में जिला पंचायत की 6 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा है। धमतरी जनपद पंचायत की 25 में से 18 और मगरलोड जनपद पंचायत की 23 में से 15 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। धमतरी जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर चुनाव जीत गए हैं। भाजपा की ओर से क्षेत्र क्रमांक 9 से प्रत्याशी बनाया गया था।
सरगुजा और सूरजपुर में कांग्रेस का परचम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सूरजपुर और सरगुजा में कांग्रेस ने कांग्रेस को बंपर जीत मिली है। सूरजपुर जिले में पहले चरण के 6 जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा समर्थित सभी 6 प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं। यहां 4 सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर भाजपा के बागी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। सरगुजा में सरगुजा जिले के 7 जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस समर्थित 3-3 प्रत्याशी जीते हैं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। यह निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस विचारधारा से जुड़ा हुआ है।सुकमा में CPI के गढ़ में कांग्रेस ने खाता खोला है, जिला पंचायत सदस्य चुनाव में गादीरास से 35 साल बाद कांग्रेस की जीत हुई है।
नक्सली हिड़मा के गांव में हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए नक्सल इलाकों में भी अच्छी खासी वोटिंग हुई है। बस्तर के गांवों में लोकतंत्र का उत्साह देखने को मिला है। बस्तर के सभी सात जिलों में बंपर वोटिंग हुई। दशकों बाद नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में लोगों ने मतदान किया है।19 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट घोषित होंगे।