नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के उस दावे का सिरे से खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने बासमती चावल को पाकिस्तानी उत्पाद के रूप में मान्यता दे दी है। भारतीय अधिकारियों का साफ कहना है कि न्यूजीलैंड में बासमती चावल के लिए भारत के पास लोगो मार्क का पंजीकरण है, जबकि पाकिस्तान के पास कोई पंजीकरण नहीं है।
पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया में बासमती चावल के स्वामित्व का दावा जीतने के भ्रामक दावे के साथ खबरें प्रसारित की जा रही हैं। भारत सरकार से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को अब तक बासमती चावल का कोई आधिकारिक पंजीकरण नहीं मिला है।
एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड एक्सपोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी (APEDA) पहले से ही न्यूजीलैंड में बासमती के लोगो (ट्रेडमार्क) का पंजीकरण करा चुकी है। भारत लगातार अपने बासमती चावल के नाम और लोगो की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है। बासमती चावल विशेष रूप से भारत के उत्तर में हिमालय की तराई वाले इलाके और इंडो-गंगेटिक क्षेत्र में ही उगाया जाता है। ऐसे में पाकिस्तान का इस पर मालिकाना हक जताना पूरी तरह बेबुनियाद है।