नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए आज 17 फरवरी की सुबह डराने वाली रही। सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर 4.0 तीव्रता के भूकंप का झटका दिल्ली में महसूस किया गया। दिल्ली के बाद बिहार और यूपी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली में आए इस भूकंप का केंद्र धौला कुआं का झील पार्क इलाका था। 1990 से उस इलाके में भूकंप के झटके आते हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
दिल्ली में जो भूकंप के झटके महसूस किए गए उसकी रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.0 रही। भूकंप का मुख्य केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि झटके कम महसूस हुए होंगे, लेकिन यहां ऐसा नहीं है। दिल्ली में जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोगों को तेज झटके महसूस हुए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भूकंप का केंद्र जब मैदानी इलाकों में होता है तो दूरी तय करने तक उसकी तीव्रता कम हो जाती है, लेकिन जब भूकंप का केंद्र शहरी इलाकों में होता है तो भले तीव्रता कम हो लेकिन भूकंप को दूरी तय करने में कम समय लगता है जिससे झटके और तेजी से महसूस होते हैं।
दिल्ली– NCR भूकंप के लिहाज से संवेदनशील
दिल्ली और NCR का इलाका सीस्मिक जोन –4 में आता है। जिससे अन्य शहरों के मुकाबले भूकंप की संभावना और भी बढ़ जाती है। दिल्ली में कुछ सालों में भूकंप से भी नुकसान हुआ है। श्रीवास्तव और सोमायाजुलु (1966) ने 10 अक्टूबर 1956 के खुर्जा भूकंप (एम 6.7) का उल्लेख किया है। जिसमें बुलंदशहर में 23 लोग मारे गए और दिल्ली में कुछ घायल हो गए। 27 अगस्त 1960 का एम 6.0 भूकंप दिल्ली के पास जिसमें दिल्ली में लगभग 50 लोग घायल हो गए थे। 15 अगस्त 1966 को मुरादाबाद के पास एक भूकंप जिसमें दिल्ली में 14 लोग मारे गए थे। अयंगर (2000) में 28 जुलाई 1994 को एम 4.0 भूकंप के दौरान दिल्ली की जामा मस्जिद की मीनारों में से एक को नुकसान के बारे में भी उल्लेख किया है।
बिहार में भी दिल्ली जैसे हिली धरती
दिल्ली के अलावा बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बिहार में रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता के भूकंप का केंद्र सिवान रहा। सिवान में भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई पर रहा। दिल्ली के चंद घंटों के बाद बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं हैं।