रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह 6 बजे से मतदान जारी है। अब तक प्रदेश में कुल 45.52 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान के दौरान बवाल की खबरें भी सामने आ रहीं हैं। सूरजपुर में महिला प्रत्याशी ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी का सर फोड़ दिया। वहीं आरंग में विधायक के भाई का पर्चा लेकर मतदान केंद्र में बैठी कर्मचारी को पकड़ा गया, जिसके बाद जमकर बवाल देखने को मिला है।
सूरजपुर जिले के जयनगर के महाबीरपुर में महिला प्रत्याशी जाहिदा खातून ने अपने प्रतिद्वंदी विनय गुप्ता की पिटाई की है। फर्जी वोटिंग कराने के शक में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। जिसमें विनय गुप्ता का सर पर चोट आई है। वहीं रायपुर जिले के आरंग में भैंसा मतदान केंद्र के भीतर बवाल की खबर भी सामने आई है। मतदान करवाने वाली महिला कर्मचारी विधायक गुरु ख़ुशवंत के भाई सौरभ का पर्चा लेकर मतदान केंद्र के भीतर बैठने थी। विधायक गुरु खुशवंत के भाई सौरभ जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वेदराम मनहरे मतदान कर्मी को पर्चे के साथ पकड़ा है।
कहां कितना प्रतिशत मतदान ?
रायपुर – 49.32%मतदान
सरगुजा – 53.07 प्रतिशत मतदान
रायगढ़ –43.81 प्रतिशत
दुर्ग– 47.10 प्रतिशत
धमतरी–52.31 प्रतिशत
जगदलपुर– 41.7 प्रतिशत
लोरमी– 24.52 प्रतिशत