नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश भूटान में अब दूर-दराज और पहाड़ी इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। भूटान इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन और मीडिया अथॉरिटी ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को देश में अपनी सेवाएं देने की अनुमति दे दी है। हालांकि, स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं भूटान में भारतीय दरों के मुकाबले चार गुना महंगी हैं।
स्टाकरलिंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रेसिडेंशियल लाइट प्लान की शुरुआती कीमत Nu 3,000 (लगभग 3,100 भारतीय रुपये) प्रति माह है, जिसमें 23 से 100 Mbps तक की स्पीड मिलेगी। वहीं, स्टैंडर्ड रेसिडेंशियल प्लान के लिए Nu 4,200 (लगभग 4,300 भारतीय रुपये) प्रति माह चुकाने होंगे, जिसमें 25 से 110 Mbps तक की स्पीड मिलेगी।
भूटान में स्टारलिंक की कीमत वहां के लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले भी काफी ज्यादा हैं, लेकिन पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में तेज़ इंटरनेट सेवा के लिए यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।