यह कहा सात बार के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने संसद में। दरअसल हुआ यह कि 11 फरवरी, मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जब रूढ़ी ने मछली से जुड़ा एक प्रश्न पूछा, तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने टिप्पणी की कि वह ‘शाकाहारी’ हैं। उनकी इस टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए बिहार के सारण से भाजपा सांसद रूढ़ी ने कहा, “सर आप भारत में अल्पसंख्यक हैं।” बिहार के मछुआरों से संबंधित सवाल उठाते हुए रूढ़ी ने कहा, “सर यह देशहित में एक बड़ा सवाल है। मैं नहीं जानता कि आप मछली खाते हैं या नहीं, लेकिन अध्यक्ष महोदय, भारत की 140 करोड़ की जनता में 95 करोड़ जनता मछली खाती है।”
यह सवाल भाजपा और संघ परिवार के लिए असहज करने वाला है, जिनका जोर शाकाहार तो है ही, लेकिन वे मांसाहार करने वालों का विरोध करते हैं। यहां तक कि केंद्र सरकार के अनेक आयोजनों में भोजन के मेन्यू से मांसाहारी व्यंजन गायब हो चुके हैं।यही नहीं, हाल ही में महाराष्ट्र की भाजपा की अगुआई वाली सरकार ने मिड डे मील के लिए बच्चों को दिए जाने वाले अंडों का फंड बंद करने का एलान किया है।
रूढ़ी ने सदन का ध्यान इस बात की ओर दिलाया कि मछुआरा समुदायों को जिन तीन महीनों के दौरान मछली पकड़ना बंद होता है, केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से आर्थिक मदद देने की योजना है, लेकिन बिहार के मछुआरा समुदायों को यह मदद तीन साल से नहीं मिल रही है। इस पर मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि वे इस पर गौर करेंगे।