नई दिल्ली। ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर संसद में खास चर्चा शुरू हुई है। सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चर्चा की शुरुआत की। अब मंगलवार को राज्यसभा में भी दोपहर 1 बजे से इस पर विशेष चर्चा शुरू हुई। सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा की शुरूआत की। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इसका समापन करेंगे।
इस चर्चा का उद्देश्य देश की आजादी की लड़ाई में ‘वंदे मातरम’ के महत्व को याद करना और आने वाली पीढ़ियों को इससे जोड़ना है।

