लेंस डेस्क। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले चारों डॉक्टर थे।
यह हादसा नेशनल हाईवे 9 पर रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक चारों ही MBBS डॉक्टर थे और वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप कर रहे थे। वे रात में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई।
हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी आयुष शर्मा, त्रिपुरा निवासी सप्तऋषि दास, अरनब चक्रवर्ती और गुजरात के श्रेयस पंचोली के रूप में हुई है। सभी डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि सड़क किनारे खड़ा ट्रक बिना रिफ्लेक्टर और चेतावनी चिन्ह के खड़ा था। संभावना है कि डॉक्टरों को सड़क पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण कार तेज रफ्तार में सीधे पीछे जाकर टकरा गई।
ट्रक चालक हादसे के बाद फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। रजबपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के सही कारणों की पुष्टि के लिए आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में दो MBBS स्टूडेंट की जान गई

