नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन के अंदर फोटो खींचने वाले आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा को कड़ी फटकार लगाई। स्पीकर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा ‘आज तो आपने फोटो खींच लिया, लेकिन आगे ऐसा किया तो मुझे मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी। सदन की गरिमा बनाए रखें’ यह मामला शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान सामने आया जब कुछ सांसदों ने मोबाइल से तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। Parliament Winter Session
सदन में फोटो-वीडियो पर सख्त प्रतिबंध
संसद भवन में फोटो या वीडियो लेना पूरी तरह वर्जित है। लोकसभा और राज्यसभा के मुख्य कक्ष में किसी भी सांसद या व्यक्ति को मोबाइल-कैमरा इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। सिर्फ लोकसभा टीवी, राज्यसभा टीवी और संसद सचिवालय के अधिकृत कैमरे ही कार्यवाही रिकॉर्ड कर सकते हैं। नियम तोड़ने पर स्पीकर तुरंत चेतावनी दे सकते हैं, सांसद को सत्र से निकाला जा सकता है या भविष्य में प्रवेश पर रोक भी लग सकती है।
सुरक्षा और गरिमा का सवाल
संसद के अंदर फोटोग्राफी पर बैन इसलिए है क्योंकि यह देश की सबसे ऊंची विधायी संस्था है। यहां होने वाली चर्चा गोपनीय और संवेदनशील होती है। अनधिकृत फोटो या वीडियो से सुरक्षा को खतरा हो सकता है और सदन की मर्यादा भी भंग होती है। यही वजह है कि सेंट्रल हॉल, कमेटी रूम और सांसदों के प्रवेश द्वार जैसे इलाकों में भी कैमरा ले जाना मना है।
सांसदों से अपील- परंपरा का सम्मान करें
ओम बिरला ने सभी सांसदों से अपील की है कि वे संसदीय परंपराओं और नियमों का पूरा पालन करें। उनका कहना था कि सोशल मीडिया के दौर में भी सदन की गरिमा सबसे ऊपर है फिलहाल इस मामले में कोई लिखित कार्रवाई नहीं हुई है।

