मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में BLO सर्वेश कुमार की मौत के बाद उनका एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सर्वेश अपनी बहन और मां से माफी मांगते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि वह स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का काम समय पर पूरा नहीं कर पाए इसलिए मजबूरन यह कदम उठा रहे हैं।
वीडियो में वह बार बार दोहराते हैं कि इसके लिए सिर्फ वही जिम्मेदार हैं किसी और को दोष नहीं देना। उन्होंने अपनी चार छोटी बेटियों की देखभाल करने की गुजारिश अपनी मां और बहन से की है।
समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर पोस्ट कर इसे भाजपा सरकार का शोषण बताया है। साथ ही प्रदेश में जान गंवाने वाले सभी बीएलओ को एक करोड़ रुपए का आर्थिक मुआवजे की मांग की है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने एसआई के दौरान 26 बीएओ की मौत का हवाला देते हुए लखनऊ में रविवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है।
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बहुत गंभीर इल्ज़ाम लगाया है। उनका दावा है कि भारी प्रशासनिक दबाव, एकतरफा कामकाज और लगातार मानसिक तनाव की वजह से पूरे देश में अब तक 26 से ज्यादा बूथ लेवल ऑफिसर अपनी जान गंवा चुके हैं।
मुरादाबाद में जान गंवाने वाले बीएलओ सर्वेश कुमार ने भी काम के दवाब का जिक्र अपने वीडियो और सुसाइड नोट में किया है। सर्वेश कुमार 46 वर्षीय सहायक अध्यापक थे।

वह मूल रूप से भोजपुर क्षेत्र के बहेड़ी गांव के निवासी थे। पहली बार उन्हें 7 अक्टूबर को बीएलओ का दायित्व दिया गया था। घर घर जाकर वोटर लिस्ट सही करने और दस्तावेज जुटाने का भारी दबाव उन पर था।
रविवार को उनके घर में उनकी लाश मिली और साथ में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें उन्होंने लिखा था कि बीएलओ ड्यूटी के तनाव को वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। पिछले बीस दिन से वह ठीक से सो भी नहीं पा रहे थे।
परिजनों ने अब वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार दबाव और मानसिक प्रताड़ना की वजह से सर्वेश इस कदम तक पहुंचे। यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

