Punjab news:शुक्रवार-शनिवार की आधी रात से पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में एक बड़ा अभियान चलाया। ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की आशंका पर अखबारों से लदी गाड़ियों को नाकों पर रोका गया। रात 10 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई सुबह तक चली, जिससे ज्यादातर शहरों, कस्बों और गांवों में अखबार समय पर नहीं पहुंचे। मीडिया में आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस को प्रिंटिंग प्रेस से निकलने वाली इन गाड़ियों के जरिए संदिग्ध सामान की डिलीवरी का टिप मिला था। कई जगह कुत्तों वाली टीमों ने तलाशी ली, तो कहीं गाड़ियों को थाने ले जाकर जांच की गई। अमृतसर में तो ड्राइवरों के फोन तक जब्त कर लिए गए और गाड़ियों के अंदर हर बंडल खोलकर देखा गया।
इस अभियान का सबसे ज्यादा असर लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, फाजिल्का, बठिंडा, मोगा और पठानकोट जैसे इलाकों में पड़ा। लुधियाना में सुबह 8 बजे तक अखबार न मिलने से डिस्ट्रीब्यूटर परेशान हो गए, जबकि अमृतसर के ग्रामीण इलाकों में 10 बजे तक इंतजार करना पड़ा। इससे हॉकर और एजेंट नाराज हैं, क्योंकि रविवार को बिक्री ज्यादा होती है, लेकिन देरी से नुकसान हुआ। चंडीगढ़ की सप्लाई भी रोपड़ में रुक गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार “हमारे पास इनपुट था, इसलिए नाकाबंदी की। रोकी गई हर गाड़ी की लिस्ट तैयार है, बाकी सीनियर ही बताएंगे।”

