London Train Attack: इंग्लैंड की एक तेज रफ्तार ट्रेन में यात्रियों के बीच खूनखराबा मच गया। शनिवार शाम को डॉन्कास्टर से लंदन के किंग्स क्रॉस स्टेशन जा रही ट्रेन में एक शख्स ने अचानक कई लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। चश्मदीदों के अनुसार ट्रेन के अंदर खून की होली खेल गई और डर से कई लोग बाथरूम में घुसकर जान बचाने लगे। पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और ट्रेन को कैम्ब्रिजशायर के हंटिंगडन स्टेशन पर रोक लिया। वहां से दो शक के आधार पर लोगों को हिरासत में ले लिया गया। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के मुताबिक इस हमले में कुल 10 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से नौ की हालत नाजुक बनी हुई है। अभी तक हमले की वजह साफ नहीं हुई है लेकिन जांचकर्ता मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस वारदात पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा “यह बेहद दर्दनाक घटना है। मेरी संवेदनाएं सभी घायलों और उनके अपनों के साथ हैं। पुलिस और इमरजेंसी टीमों को उनकी तत्परता के लिए सराहा”

