IND VS AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की जिससे 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए, लेकिन भारत ने 18.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह जीत टीम इंडिया के लिए राहत भरी रही क्योंकि दूसरे मैच में 4 विकेट से हारने के बाद वे 0-1 से पीछे थे, जबकि पहला मैच बारिश से रद्द हो गया था। अब चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होगा।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि मार्कस स्टोयनिस ने 39 गेंदों पर 64 रन जोड़े। शुरुआत खराब रही, जहां 73 रनों पर 4 विकेट गिर गए लेकिन डेविड-स्टोयनिस की जोड़ी ने 187 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर कमाल किया वरुण चक्रवर्ती को 2 सफलताएं मिलीं और शिवम दुबे ने एक विकेट लिया।अर्शदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चेज में भारत ने पावरप्ले में 64 रन ठोके लेकिन अभिषेक शर्मा (25) और शुभमन गिल (12) सस्ते आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों पर 24 रन (2 छक्के, 1 चौका) बनाए, तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 17 रन जोड़े। आखिर में वॉशिंगटन सुंदर (23 गेंद, 49) और जितेश शर्मा (13 गेंद, 22) की नाबाद साझेदारी ने 19वें ओवर में चौके के साथ मैच खत्म किया।
नाथन एलिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 विकेट लिए। यह सीरीज भारत की युवा टीम के लिए बड़ा इम्तिहान है जहां स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया की मिडिल ऑर्डर को तोड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूती दी लेकिन अर्शदीप की घातक गेंदबाजी ने मोमेंटम पलटा। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा “हमारी गेंदबाजी ने कमाल किया, अब बाकी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करेंगे।” यह जीत भारतीय फैंस के लिए उत्साह लाई है।

