रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ मांस मिलने से हड़कंप मच गया। गौ-सेवकों ने इलाके में गौ मांस की तस्करी का आरोप लगाते हुए विधानसभा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक चारपहिया वाहन और गौ मांस के अवशेष जब्त कर लिए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव की है। छपोरा के ही रहने वाले भगवान दास गेन्डरे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट लिखाई कि 1 नवंबर को उन्होंने अपनी गाय को गांव में चरने के लिए छोड़ा था, लेकिन वह रात में घर वापस नहीं लौटी।
काफी तलाश के बावजूद गाय का पता नहीं चला। अगले दिन गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि इंदर चंद लहरी ने गाय को काट डाला और उसके मांस को बेच दिया।
भगवान दास ने तुरंत थाने पहुंचकर इंदर चंद लहरी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि गाय की पहले ही मौत हो चुकी थी, जिसके बाद आरोपी ने बिना अनुमति के उसका मांस काटा और बेचा। पूछताछ में आरोपी इंदर चंद ने इसकी पुष्टि की है।
गौवंश मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
विधानसभा सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने गौ मांस बरामदगी और आरोपी पर कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने मौके से जब्त सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का बड़ा आरोप… साय सरकार के दौर में छत्तीसगढ़ से 5 लाख गोवंश गायब, 2500 की हादसे और भूख से मौत

