बीजापुर। जिले के गंगालूर क्षेत्र के नेन्द्रा में तैनात शिक्षादूत कल्लू ताती की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी।
तोड़का गांव का निवासी कल्लू ताती शुक्रवार शाम स्कूल से लौट रहा था, तभी नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया। देर रात नक्सलियों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
बंद पड़े स्कूलों को फिर से शुरू करने के बाद से नक्सलियों ने अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या की है। इनमें बीजापुर जिले में 5 और सुकमा जिले में 4 शिक्षादूतों की जान जा चुकी है।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षादूतों पर हो रहे हमलों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है।