UK MP Rupert Lowe: ब्रिटेन में एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है, जिसमें पता चला है कि देश के 85 से ज्यादा इलाकों में संगठित गिरोह बच्चों का यौन शोषण कर रहे हैं। यह खुलासा ब्रिटिश संसद के निर्दलीय सांसद रूपर्ट लोव ने अपनी निजी जांच के बाद किया है। यह मामला तब सामने आया जब पूरे देश में ग्रूमिंग गैंग्स की गतिविधियों पर राष्ट्रीय स्तर पर जांच चल रही है।
सांसद रूपर्ट लोव की जांच में सामने आया कि इन यौन शोषण गिरोहों में ज्यादातर पाकिस्तानी मूल के पुरुष शामिल हैं। यह घिनौना अपराध कई दशकों से ब्रिटेन में चल रहा है और अब यह समस्या पहले से कहीं ज्यादा गंभीर हो गई है।
जांच में यह भी पाया गया कि जिम्मेदार अधिकारियों ने इस संगठित अपराध को रोकने में पूरी तरह नाकामयाबी दिखाई है। कुछ मामले तो 1960 के दशक से भी जुड़े हैं।
सांसद ने सोशल मीडिया पर शेयर की रिपोर्ट
26 अगस्त 2025 को सांसद रूपर्ट लोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी जांच रिपोर्ट शेयर की है उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में साफ दिखता है कि कैसे ये गिरोह व्यवस्थित तरीके से काम करते हैं और सरकारी संस्थाओं ने इस मामले में भारी लापरवाही बरती है।
लोव ने इसे ब्रिटेन के सबसे बड़े रेप गैंग कांड का खुलासा बताया है। उनकी यह जांच प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा जून में शुरू की गई सरकारी जांच से पहले की गई थी।
पीड़ितों की दर्दनाक कहानियां
जांच में सैकड़ों पीड़ितों, उनके परिवारों और चश्मदीदों के बयान शामिल हैं। पीड़ितों, जिनमें ज्यादातर अश्वेत लड़कियां हैं, ने बताया कि उन्हें बचपन से ही डराया-धमकाया गया, नशे की दवाइयां दी गईं, उनका यौन शोषण किया गया और तस्करी तक की गई।
सबसे दुखद बात यह है कि अधिकारियों ने इन पीड़ितों को नजरअंदाज किया और उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया।रूपर्ट लोव की जांच में हजारों फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन रिक्वेस्ट्स के जरिए इकट्ठा किए गए तथ्यों को शामिल किया गया है।
लोव का कहना है कि यह समस्या ब्रिटेन के लिए एक बड़ा खतरा है, जिसे तुरंत सख्ती से निपटने की जरूरत है। इस खुलासे के बाद ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। सांसद रूपर्ट लोव ने सरकार से इस मामले में कठोर कदम उठाने की अपील की है।