रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान हिंसा के आरोप में 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात एक निजी वाहन चालक की शिकायत पर पुरानी भिलाई थाने में एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ईडी की कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने छापेमारी टीम के वाहनों को रोकने की कोशिश की और एक वाहन के शीशे तोड़ दिए।
पुरानी भिलाई थाने में कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामला ईडी की टीम पर हमले से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, कल ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 11 घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान कुछ दस्तावेजों की फोटोकॉपी की जरूरत पड़ी, जिसके लिए मशीन मंगाई गई थी।
जब ईडी अधिकारी एक कार में जरूरी दस्तावेजों का थैला और नोट गिनने की मशीन लेकर बाहर निकल रहे थे, तभी वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी पर लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान कांग्रेस नेता सनी अग्रवाल ने एक अधिकारी की गाड़ी पर पत्थर भी फेंक दिया।
घटना के बाद दुर्ग पुलिस ने कांग्रेस नेता सनी अग्रवाल समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।